Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

13 January 2024

मध्यप्रदेश के 10वें न्यायाधीश संघ सम्मेलन का आयोजन हुआ

मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ सम्मेलन

भोपाल: मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ के 10वें दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ शनिवार को हुआ. माननीय न्यायाधिपति श्री संजीव खन्ना द्वारा बैकलॉग्स टू ब्रेकथ्रुस किताब का विमोचन किया गया. इसमें एक सोवेनियर का विमोचन भी न्यायामूर्ति श्री अनिरूद्ध बोस, न्यायाधीश संघ के संविधान के द्विभाषी संस्करण का विमोचन न्यायामूति श्री जे.के. माहेश्वरी द्वारा किया गया. इसमें संघ के नवीन लोगों और मोटो का अनावरण किया गया. इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश न्यायपालिका के विजन 2047 के साथ न्यायपालिका के कामकाज की समस्याओं, समाधान और नवाचारों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. न्यायपालिका को सुगम बनाने के लिए एआइ तकनीक और इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग माध्यमों के असर और योगदान पर मंथन होगा.

रवीन्द्र भवन में मुख्य अतिथि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधिपति श्री संजीव खन्ना, विशिष्ट अतिथि माननीय न्यायाधिपति श्री अनिरूद्ध बोस, न्यायाधिपति श्री जे.के. माहेश्वरी तथा माननीय मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रवि मलिमठ ने दीप प्रज्जवलन कर किया. पहली बार सुप्रीम कोर्ट के 6 जज, मप्र हाई कोर्ट के तीनों बेंच के सभी 40 जज और जिला न्यायालयों के 1500 सेशन जज व मजिस्ट्रेट समेत कई पूर्व न्यायाधीश एकसाथ एकत्र होंगे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus