Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

09 March 2024

बागेश्वर धाम सामूहिक कन्या विवाह, सीएम यादव हुए शामिल

बागेश्वर धाम सामूहिक विवाह

छतरपुर: महाशिवरात्रि के पर्व पर करोड़ों लोगों की आस्था के केन्द्र बागेश्वर धाम में शुक्रवार को 156 बेटियों की शादी हुई. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नव दंपतियो को आशीर्वाद दिया. उनको सफल और सुखमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी. बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने गरीब, बेसहारा, असहाय बेटियों को लाखों रुपए का सामान देकर विदाई किया. बागेश्वर धाम में बुंदेलखंड महाकुंभ के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का यह पंचम आयोजन था.

बागेश्वर धाम सामूहिक विवाह

मुख्यमंत्री मोहन यादव श्री बागेश्वर धाम में सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव में शामिल हुए. पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और देश के अन्य स्थानों से उपस्थित संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया. सीएम मोहन यादव के साथ बीजेपी नेता वीडी शर्मा, पहलवान खली, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री विजय शाह, राकेश सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र लोधी एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल शामिल हुए.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि कन्यादान सबसे बड़ा दान है. बागेश्वर धाम में आगामी शुभ मुहूर्त में बड़ी संख्या में निर्धन और जरूरतमंद परिवार की बेटियों के विवाह संपन्न करवाए जाएंगे. क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों का विकास किया जाएगा और पुरातन समय के प्रत्येक मंदिरों में पूजन का प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा. प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश धर्म के मार्ग पर चल रहा है और विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है.

हरियाणा से आए कुश्ती पहलवान दलीप सिंह राणा उर्फ खली ने एक स्थल पर गरीब कन्याओं के विवाह आयोजन को अनूठा और समाज के लिए अनुकरणीय बताया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus